पंतनगर: बायोटेक की बारीकियां सीख दक्ष बनेंगे युवा, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पंतनगर: बायोटेक की बारीकियां सीख दक्ष बनेंगे युवा, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पंतनगर,अमृत विचार। युवाओं को कुशल बनाने के उद्देश्य से जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बायोटेक) हल्दी में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। निदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल के निर्देशन में संचालित हो रहे प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न संस्थानों के स्नातक और परास्नातक स्तर के लगभग 40 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण का लाभ लेंगे और बायोटेक …

पंतनगर,अमृत विचार। युवाओं को कुशल बनाने के उद्देश्य से जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बायोटेक) हल्दी में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। निदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल के निर्देशन में संचालित हो रहे प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न संस्थानों के स्नातक और परास्नातक स्तर के लगभग 40 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण का लाभ लेंगे और बायोटेक की अन्य बारीकियों से रूबरू होंगे।

समन्वयक डॉ. मणिन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण पादप ऊतक संवर्धन, आणविक जीव विज्ञान और पर्यावरणीय जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दी जायेगी। साथ में बायोटेक की अन्य मूलभूत जानकारियों से भी अवगत कराया जायेगा। डॉ. मणिन्द्र ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बायोटेक में कुशल बनाकर उनको रोजगार और उद्यमिता से जोड़ना है।

प्रशिक्षण वैज्ञानिक डॉ. मणिन्द्र के अलावा डॉ. कंचन कार्की और डॉ. सुमित पुरोहित के देखरेख में संचालित होगी। यहां परिषद के अमित पुरोहित, सचिन शर्मा, तकनीकी स्टाफ अनुज जॉन, ललित मिश्रा, श्रुति जोशी, शालिनी सिंह, लाक्षिका भंडारी, सौरभ पांडा व्यवस्थाओं में लगे हैं। प्रशिक्षण में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून, वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान, कुमाऊं विश्वविद्यालय, जीबी पंत इंजीनियरिंग संस्थान, घुड़दौड़ी और गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।