राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘Anand’ का बनेगा रीमेक, समीर राज सिप्पी और विक्रम खखर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे फिल्म

मुंबई। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आनंद’ साल 1971 में रिलीज हुई थी। खबरें आ रही हैं कि फिल्म के रीमेक बनाए जाने की तैयारी है। फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और मेकर्स …
मुंबई। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आनंद’ साल 1971 में रिलीज हुई थी। खबरें आ रही हैं कि फिल्म के रीमेक बनाए जाने की तैयारी है। फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और मेकर्स ने अभी तक ना डायरेक्टर को और ना ही स्टारकास्ट फाइनल नहीं किया है।
OFFICIAL REMAKE OF 'ANAND' ANNOUNCED… #Anand – one of the most iconic films starring #RajeshKhanna and #AmitabhBachchan, directed by #HrishikeshMukherjee – will be remade by the original producer – #NCSippy’s grandson #SameerRajSippy – along with producer #VikramKhakhar. pic.twitter.com/DdhxZrRXDz
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2022
फिल्म को एनसी सिप्पी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म के रीमेक को उनके पोते समीर राज सिप्पी और विक्रम खखर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म ‘आनंद’ के रीमेक को लेकर लोगो में मन में सबसे पहला सवाल है कि राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जगह कौन से एक्टर लेंगे।
फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन फिल्म ‘आनंद’ में उनके किरदार सबसे ज्यादा किया जाता है।
पढ़ें- पीली साड़ी में Rubina Dilaik ने ढाया कहर, फैंस जमकर कर रहे तारीफ, देखें PHOTOS