हरदोई: रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर लिपिक, एरियर के नाम पर ले रहा था घूस, गिरफ्तार
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी बेनकाब हुई है। रिश्वतखोर लिपिक को रंगे हाथों पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बेसिक शिक्षा विभाग का लिपिक जैनुल एक कर्मचारी के 7 लाख रुपये एरियर बनाने के एवज में मांग रहा था। एंटी करप्शन …
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी बेनकाब हुई है। रिश्वतखोर लिपिक को रंगे हाथों पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बेसिक शिक्षा विभाग का लिपिक जैनुल एक कर्मचारी के 7 लाख रुपये एरियर बनाने के एवज में मांग रहा था।
एंटी करप्शन टीम के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि लिपिक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति होने के बाद उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन होता है। जब तक सत्यापन नहीं होता है। तब तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं होता है कई महीनों तक सत्यापन की प्रक्रिया चलने के कारण ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन एरियर के रूप में सत्यापन के बाद उन्हें मिलता है।
कई महीने का वेतन एक साथ एरियर के रूप में मिलने पर भारी धनराशि शिक्षक शिक्षिकाओं को एरियर के रूप में मिलती है जिस पर एक निश्चित कमिशन बेसिक शिक्षा विभाग के लेखक बेसिक के लिपिकों का तय होता है।
इस एरिया को निकालने के एवज में बेसिक शिक्षा विभाग में जमकर वसूली की जाती है इसकी शिकायतें समय-समय पर जिला प्रशासन से की जाती रहती है लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है।
पढ़ें- खाकी हुई दागदार, मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार