बरेली: जिला अस्पताल में टूटा बच्चों की ओपीडी का रिकॉर्ड

अमृत विचार, बरेली। कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शासन की ओर से बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कम संख्या में ही बच्चे इसकी चपेट में आए। लेकिन अब अन्य बीमारियों ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद जिला …
अमृत विचार, बरेली। कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शासन की ओर से बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कम संख्या में ही बच्चे इसकी चपेट में आए। लेकिन अब अन्य बीमारियों ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। बुधवार को बच्चों की ओपीडी का रिकॉर्ड टूट गया।
20 फीसदी के करीब बच्चे बीमार
जिला अस्पताल प्रबंधन से मिले डाटा के अनुसार बुधवार को ओपीडी में कुल 1756 मरीज देखे गए। इन मरीजों में 254 मरीज बच्चे थे। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक पीडियाट्रिक ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। विभागीय अफसरों के अनुसार अधिकांश बच्चे डायरिया और बुखार से ग्रसित मिले हैं।
फुल होने लगा बच्चा वार्ड
बीते माह की बात करें तो जिला अस्पताल बच्चा वार्ड में रोजाना 7 से 12 बच्चे भर्ती हो रहे थे, लेकिन मई की शुरुआत होने के बाद से ही जैसे ही गर्मी बढ़ी वैसे ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को जहां बच्चा वार्ड में 19 बच्चे भर्ती थे, बुधवार को घटकर यह संख्या 17 पहुुंच गई है। वार्ड में भर्ती बच्चों में 13 डायरिया और 5 बच्चे बुखार से ग्रसित हैं। हालांकि बच्चों के उचित इलाज के लिए प्रबंधन के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं।
ऐसे घट- बढ़ रही संख्या
दिन – बीमार बच्चों की संख्या
11 मई – 114
12 मई – 127
13 मई – 123
14 मई – 112
15 मई – अवकाश
16 मई – अवकाश
17 मई – 178
ये भी पढ़ें- बरेली: 40 फीसद ही हुआ राशन वितरण, बढ़ सकती है तिथि