बहराइच : जमीनी विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट, बड़े भाई की मौत

बहराइच : जमीनी विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट, बड़े भाई की मौत

बहराइच। इटहा जागीरपुरवा गांव में बुधवार  को जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें सगे भाई समेत चार लोग घायल हुए हैं। बड़े भाई की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी …

बहराइच। इटहा जागीरपुरवा गांव में बुधवार  को जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें सगे भाई समेत चार लोग घायल हुए हैं। बड़े भाई की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम इटहा जगीरपुरवा निवासी अगनू कहार (55) पुत्र बच्चू और तीरथ कहार सगे भाई हैं। दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है । बुधवार सुबह निर्माण के लिए ईंट उठाने की बात को लेकर भाइयों में विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में अगनू, तीरथ, राकेश समेत चार लोग घायल हो गए।

मारपीट की सूचना पाकर नानपारा कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल बड़े भाई अगनू कहार की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाम को इलाज में दौरान बड़े भाई अंगनू की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कोतवाल ने बताया कि मृतक के पुत्र दिलबहार की तहरीर पर छोटे भाई तीरथराम, भतीजे गुन्नू और चिन्नू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही तीरथराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका