बरेली: सीएमओ कार्यालय के बाहर आशा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

अमृत विचार, बरेली। आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग माना जाता है। विभाग की ओर से जारी समस्त अभियान और कार्यक्रमों में आशा कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाती हैं। इसके एवज में उन्हें न तो समय पर मानदेय दिया जा रही है और न ही प्रोत्साहन राशि। जिसको लेकर मंगलवार को आल …
अमृत विचार, बरेली। आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग माना जाता है। विभाग की ओर से जारी समस्त अभियान और कार्यक्रमों में आशा कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाती हैं। इसके एवज में उन्हें न तो समय पर मानदेय दिया जा रही है और न ही प्रोत्साहन राशि। जिसको लेकर मंगलवार को आल इंडिया आशा बहु सेवा संघ ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले एक साल से उन्हें 750 रुपये मिलने वाला मानदेय अभी तक नहीं मिला है। साथ ही टीबी (डाट्स) का पैसा भी अभी तक नहीं मिला। पिछले पांच माह से किसी भी कार्य का कोई पैसा नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि अब तो हालात यह भी हो गए है कि उनका घर खर्च तक नहीं चल रहा है। मामले में सीएमओ ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: एडीजी से मिला हार्टमन स्कूल का प्रबंधन