हरदोई: जंगली जानवर के हमले से किसान की मौत, इलाके में फैली सनसनी

हरदोई। खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे किसान के ऊपर आदमखोर जानवर ने हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। साण्डी थाने के सदुल्लापुर में हुई इस वारदात से सनसनी फैली हुई है। इस बारे में एसडीएम बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा का कहना है कि किसान के घर वालों को हर मुमकिन …
हरदोई। खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे किसान के ऊपर आदमखोर जानवर ने हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। साण्डी थाने के सदुल्लापुर में हुई इस वारदात से सनसनी फैली हुई है। इस बारे में एसडीएम बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा का कहना है कि किसान के घर वालों को हर मुमकिन मदद दिलाई जाएगी।
बताया गया है कि थाना सदुल्लापुर निवासी 58 वर्षीय जागेश्वर ने अपने खेत पर मूंगफली की फसल की थी। वह अपनी पत्नी ईश्वर देवी कै़ साथ हर दिन खेत की रखवाली करता था। सोमवार को जागेश्वर पत्नी ईश्वर देवी के साथ गांव के उत्तर दोनों अलग-अलग हिस्सों में खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान किसी आदमखोर जानवर ने़ जागेश्वर की गर्दन पर सीधे हमला कर दिया। हमला करने वाले जानवर ने़ उसकी गर्दन को तब तक चबाता रहा जब तक उसकी सांसें नही थम गई।
जानवर इतने दबे पांव वहां पहुंचा कि कुछ दूर पर सो रही उसकी पत्नी को भनक तक नहीं लग सकी। किसान जागेश्वर के चार बेटे है। सभी खेती-किसानी करते हैं। इस बारे में एसडीएम बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि वे किसान के घर वालों से मिल कर उन्हें हर मुमकिन मदद दिलाने की कोशिश करेंगे। इसकी जानकारी होने पर वहां पहुंची पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
सादुल्लीपुर में किसी आदमखोर जानवर के हमलें में हुई किसान की मौत से वहां के लोग इतने डरे हुए हैं कि उनका घरों से निकलना तो दूर,बाहर झांकने तक की हिम्मत गुम हो गई है। वैसे तो गांव के गलियारों में बड़ो की चहलकदमी और छोटों की उछल-कूद दिखाई पड़ती थी। लेकिन अब हर तरफ सन्नाटा सायं-सायं कर रहा है।
पढ़ें- बाराबंकी: जंगली जानवर के हमले से एक गोवंश की मौत, एक घायल