अगर छोटे बच्चे के पेट में एसिडिटी की है समस्या तो आजमाएं यह घरेलू नुस्खे, झट से मिलेगी राहत

अगर छोटे बच्चे के पेट में एसिडिटी की है समस्या तो आजमाएं यह घरेलू नुस्खे, झट से मिलेगी राहत

कई बार छोटे बच्चे बहुत रोने लगते है मगर कारण नहीं पता चल पाता है कि बच्चा आखिर क्यों रो रहा है। तो कभी कभी शिशु को गैस और पेट दर्द की शिकायत होने लगती है। ऐसे में बच्चा बहुत रोता है। आप कुछ घरेलू उपायों से शिशु को होने वाली गैस की समस्या से …

कई बार छोटे बच्चे बहुत रोने लगते है मगर कारण नहीं पता चल पाता है कि बच्चा आखिर क्यों रो रहा है। तो कभी कभी शिशु को गैस और पेट दर्द की शिकायत होने लगती है। ऐसे में बच्चा बहुत रोता है। आप कुछ घरेलू उपायों से शिशु को होने वाली गैस की समस्या से राहत दे सकते हैं।

कई बार बच्चा अचानक से बहुत रोने लगता है और समझ नहीं आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। बच्चा भी कुछ बोल नहीं पाता तो ये समझना और भी मुश्किल हो जाता है। कई बार पैरेंट्स घबरा जाते हैं मगर बतादें कि बच्चे का पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है जिसकारण नवजात शिशु पेट दर्द और गैस बनने के कारण हो रहे दर्द से रोने लगता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपा अपना कर बच्चे को गैस और पेट के दर्द में तुरंत आराम मिल सकता है।

शिशु को गैस होने पर करें यह उपाय

1- शिशु को पेट में दर्द और गैस की समस्या होने पर हींग का इस्तेमाल करें। यह नुक्सा घर में दादी-नानी के टाइम से अजमाया जाता है। बच्चे को गैस होने पर नाभी के ऊपर हींग का पानी मलती हैं। इससे गैस से रिलीफ मिलता है। शिशु के पेट के ऊपर हींग का गाढ़ा पेस्‍ट बनाकर लगा दें और नाभि के आस पास भी लगा दें। इससे गैस पास हो जाएगी और बच्चे को आराम मिलेगा।

2- कई बार हम बच्चे को जल्दी और ज्यादा मात्रा में दूध पिलाने के चक्कर में बोतल का छेद मोटा कर देते हैं। इससे बच्चे के पेट में दूध के साथ एयर भी चली जाती है। कई बार बच्चा ज्यादा दूध पी जाता है जिससे गैसे होने लगती है। ऐसे में बोतल की निप्‍पल को तुरंत बदल दें।

3- अगर बच्चे को पेट में गैस हो रही है तो उसे पेट के बल लिटा दें। इससे पेट में गैस पास होने में मदद मिलेगी। हालांकि आपको सिर्फ 1 या 2 मिनट तक ही करना है। ज्यादा छोटे बच्चे को इस पॉजिशन में देर तक रखना खतरनाक हो सकता है।

4- अगर बच्चे को पेट दर्द हो रहा है और गैस हो रही है तो शिशु के पेट की मालिश करें। ये सबसे सेफ और आसान तरीका है। बच्चे को पीठ के बल लिटाएं और पेट को धीरे-धीरे सहलाएं। इससे आराम मिलेगा और गैस पास होने लगेगी।

5- बच्चे को कई बार गैस पास नहीं होती तो वो रोने लगता है। इसके लिए आसान उपाय है कि शिशु को पीठ के बल लिटा दें और घुटनों को मोड़ते हुए पैरों को उठाएं। आपको ऐसे मूव करवाना है जैसे साइकिल चलाते हैं। पैरों के इस तरह मूव करने पर पेट में फंसी गैस बाहर निकल जाती है और बच्चे को आराम मिलता है।

पढ़ें-अगर आप भी हैं एसिडिटी से परेशान, तो जानें कारण और उपाय