राहत: नहीं निकाली जाएंगी आउटसोर्स नर्सेज

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

 हल्द्वानी, अमृत विचार: शासन की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नियमित नर्सेज की नियुक्ति की जा रही है।  जिसके चलते आउटसोर्स नर्सेज की नौकरी पर संकट आ गया है लेकिन अब शासन ने आदेश किया है कि आउटसोर्स नर्सेज को अन्य मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जाए।


राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, देहरादून, श्रीनगर, रुद्रपुर और अल्मोड़ा में आउटसोर्स नर्सेज काम करतीं हैं। इनमें अब शासन नियमित नर्सेज की नियुक्ति कर रहा है। नियम के अनुसार जब किसी पद पर नियमित कर्मचारी की नियुक्ति हो जाती है तो उस पद पर तैनात आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा स्वत: समाप्त हो जाती है। इस वजह से इन मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले आउटसोर्स नर्सेज की नौकरी पर संकट आ गया। 17 अप्रैल को चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा और कहा कि जिन आउटसोर्स नर्सेज की नौकरी समाप्त हो रही है उन्हें मेडिकल कॉलेज में रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित कर दिया जाए। अब नर्सेज के सामने नौकरी बचाने का विकल्प आ गया है लेकिन दिक्कत यह है कि अब उन्हें उन मेडिकल कॉलेजों को छोड़ना होगा जहां पर वह अभी सेवाएं दे रहीं हैं। 

अल्मोड़ा की नर्सेज जाएंगी हरिद्वार और पिथौरागढ़
हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में तैनात आउटसोर्स नर्सेज को पिथौरागढ़ और रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज जाने का विकल्प दिया गया है। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने आदेश जारी कर कहा है कि दो दिनों के अंदर आउटसोर्स नर्सेज उस मेडिकल कॉलेज की सूचना दे दें जहां उन्हें स्थानांतरण लेना है। 

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति