नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास, मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : थाना कोठी क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी के बाद उसे बंधक बनाकर कमरे में बंदकर पीटा और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 मार्च की शाम लगभग 4 बजे उसकी नाबालिग बेटी खेत की ओर गई थी, तभी गांव का ही ननकू पुत्र पुनवासी वहां पहुंचा और जबरन उसे खेत में पटक दिया। आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कीं, उसके साथ जोर जबरदस्ती का प्रयास किया।

किशोरी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद वह किसी तरह बचकर घर पहुंची लेकिन कुछ देर बाद आरोपी ननकू अपने साथियों बब्लू, मुनेश्वर, लवलेश और हप्पू के साथ वहां पहुंचा और किशोरी को जबरन उठा ले गया। किशोरी को एक कमरे में बंद कर उसके साथ फिर से मारपीट की गई। मां का कहना है कि इस दौरान किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया। घटना के समय पीड़िता के माता-पिता बाजार में थे। जब वह लौटे और विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी

यह भी पढ़ें:- क्रूरता की हद पार : पत्नी ने सुनाई आपबीती, जबरदस्ती करने के साथ ही सिगरेट से शरीर दागता है पति

संबंधित समाचार