बरेली: अभी तक प्रथम वर्ष में कम छात्रों ने भरे व्यक्तिगत फार्म

बरेली: अभी तक प्रथम वर्ष में कम छात्रों ने भरे व्यक्तिगत फार्म

अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं के संस्थागत व व्यक्तिगत फार्म भरे जा रहे हैं। अभी तक इस बार बीए प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत फार्म कम संख्या में भरे गए हैं। जहां सोमवार शाम 5 बजे तक बीए प्रथम वर्ष में 2459 व्यक्तिगत फार्म भरे गए हैं तो …

अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं के संस्थागत व व्यक्तिगत फार्म भरे जा रहे हैं। अभी तक इस बार बीए प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत फार्म कम संख्या में भरे गए हैं। जहां सोमवार शाम 5 बजे तक बीए प्रथम वर्ष में 2459 व्यक्तिगत फार्म भरे गए हैं तो वहीं द्वितीय व तृतीय वर्ष में लगभग तीन से चार गुना अधिक फार्म भरे गए हैं। बीए द्वितीय वर्ष में 8045 और तृतीय वर्ष में 9362 फार्म भरे जा चुके हैं। इसकी कई वजह अभी तक निकलकर सामने आ रही हैं। अभी तक स्नातक व परास्नातक के सिर्फ 30178 आवेदन ही हुए हैं।

एक तो इस बार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में संस्थागत में अधिक प्रवेश हुए। इसके अलावा व्यक्तिगत परीक्षा फार्म देर से भरने शुरू हुए और प्रथम वर्ष में कॉलेज की जगह जिले का चयन करने की व्यवस्था की गई है। जिसकी वजह से छात्र असमंजस में हैं। इसी तरह से बीकॉम में जहां प्रथम वर्ष में सिर्फ 202 तो द्वितीय वर्ष में 740 और अंतिम वर्ष मं 842 परीक्षा फार्म भरे गए हैं। इसके अलावा एमए प्रथम वर्ष में 2626 व अंतिम वर्ष में 4704 और एमकॉम प्रथम वर्ष में 451 और द्वितीय वर्ष में 738 परीक्षा फार्म भरे गए हैं।

अब तक 246028 फार्म भरे गए
संस्थागत परीक्षा फार्म 30 अप्रैल से भरे जा रहे हैं और अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 मई कर दी गई है। इसके अलावा निजी फार्म 10 मई से भरे जा रहे हैं और अंतिम तिथि 25 मई है। अब तक संस्थागत व व्यक्तिगत फार्म मिलाकर कुल 246028 परीक्षा फार्म भरे गए हैं। इनमें बीए में 133255, बीएससी में 39412, बीकॉम में 16855 व अन्य बीएससी व बीकॉम के पाठ्यक्रमों में 7647 फार्म भरे गए हैं। इसके अलावा एमए में 33202, एमएससी में 15503 और एमकॉम में 5154 फार्म भरे गए।

सिर्फ 30 फीसद फार्म किए सत्यापित
परीक्षा फार्मों का सत्यापन अभी धीमी गति से चल रहा है। अभी तक सिर्फ 30 फीसदी फार्मों का सत्यापन हुआ है। बीए में जहां 39913, बीएससी में 15190, बीकॉम में 7680, एमए में 7992, एमससी में 3270 और एमकॉम में 1539 फार्म ही ऑनलाइन सत्यापित हुए हैं। सबसे ज्यादा बीकॉम में 45 फीसदी और सबसे कम एमए में 24 फीसदी फार्मों का सत्यापन हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आटो खरीद में 35 हजार रुपये अधिक लेने का आरोप