बरेली: आटो खरीद में 35 हजार रुपये अधिक लेने का आरोप

बरेली: आटो खरीद में 35 हजार रुपये अधिक लेने का आरोप

अमृत विचार, बरेली/सीबीगंज। आटो रिक्शा चालक कल्याण सोसाइटी ने देहात परमिट के आटो बेचने में अधिक रुपये लेने का आरोप लगाया है। पदाधिकारियों ने सोमवार को एजेंसी का घेराव किया और पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके रुपये वापस नहीं किए गए तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले …

अमृत विचार, बरेली/सीबीगंज। आटो रिक्शा चालक कल्याण सोसाइटी ने देहात परमिट के आटो बेचने में अधिक रुपये लेने का आरोप लगाया है। पदाधिकारियों ने सोमवार को एजेंसी का घेराव किया और पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके रुपये वापस नहीं किए गए तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे।

सोमवार दोपहर बरेली ऑटो टेंपो रिक्शा चालक कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष अजीमुद्दीन, गुरुदर्शन सिंह समेत तमाम लोग परसाखेड़ा नंबर 2 स्थित एकेसी वर्ल्ड बजाज एजेंसी पर पहुंच गए। टेंपो यूनियन का आरोप था कि देहात परमिट के ऑटो बेचे जाने के नाम पर एजेंसी ने प्रति ऑटो 30 से 35 हजार रुपये अतिरिक्त वसूले हैं।

सोसाइटी के पास लंबे समय से इस एजेंसी की शिकायतें आ रही थीं। एजेंसी पर पहुंचे गुरुदर्शन ने बताया कि एजेंसी ने परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 21400 रुपये लिए हैं जबकि परमिट की फीस मात्र 7300 रुपये है। इसी तरह बीमे के नाम पर 13050 रुपये लिए गए हैं जबकि 8500 रुपये में बीमा हो जाता है। इसी तरह अन्य मदों में भी एजेंसी ने प्रति ऑटो 30 से 35 हजार रुपये की अतिरिक्त वसूली की है। गरीब ऑटो चालकों पर एजेंसी जुल्म कर रही है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने एजेंसी संचालक से अतिरिक्त वसूली गई राशि ऑटोवालों को वापस करने की मांग की है।

अर्पित अग्रवाल, एमडी एकेसी वर्ल्ड-
एजेंसी पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। हमारे पास सभी साक्ष्य मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा अवसर