बरेली: छात्रों की मेल आईडी तैयार कराना शिक्षकों के लिए बनी चुनौती

बरेली: छात्रों की मेल आईडी तैयार कराना शिक्षकों के लिए बनी चुनौती

अमृत विचार, बरेली। माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सभी छात्रों की ईमेल आईडी तैयार कर परिषद को भेजा जाना है। बीते दिनों शासन ने आदेश जारी कर यह निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर स्कूल के छात्रों की ईमेल आईडी नहीं बन पाई है। जानकारी के मुताबिक छात्रों की ईमेल आईडी तैयार करने की जिम्मेदारी …

अमृत विचार, बरेली। माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सभी छात्रों की ईमेल आईडी तैयार कर परिषद को भेजा जाना है। बीते दिनों शासन ने आदेश जारी कर यह निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर स्कूल के छात्रों की ईमेल आईडी नहीं बन पाई है। जानकारी के मुताबिक छात्रों की ईमेल आईडी तैयार करने की जिम्मेदारी क्लास टीचरों को दी गई है।

लेकिन अधिकतर सरकारी स्कूल के छात्रों के पास एन्ड्रायड फोन नहीं होने के कारण छात्रों की आईडी तैयार कराना शिक्षकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। छात्रों को मेल के जरिए आवश्यक सूचना व जानकारियां दी जा सकें इस उद्देश्य से यह कवायद शुरु की गई है। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश पर प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिशत छात्रों की ईमेल आईडी तैयार कराना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ने 2 इंस्पेक्टर और 21 दरोगाओं के किए तबादले