बहराइच: 16 घंटे बाद सरयू नहर से बरामद हुआ डूबे युवक का शव, पोस्टमार्टम को भेजा

बहराइच: 16 घंटे बाद सरयू नहर से बरामद हुआ डूबे युवक का शव, पोस्टमार्टम को भेजा

बहराइच। पयागपुर निवासी युवक शनिवार को सरयू नहर में स्नान करते समय पैर फिसलने से डूब गया था। रविवार को सुबह आठ बजे गोताखोरों ने युवक का शव नहर से बरामद किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवम (18) पुत्र पुत्तू रावत …

बहराइच। पयागपुर निवासी युवक शनिवार को सरयू नहर में स्नान करते समय पैर फिसलने से डूब गया था। रविवार को सुबह आठ बजे गोताखोरों ने युवक का शव नहर से बरामद किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवम (18) पुत्र पुत्तू रावत शनिवार को गर्मी से निजात के लिए सरयू नहर में स्नान कर रहा था। शाम चार बजे पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही थी। लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह सुबह गोताखोरों ने सरयू नहर से शव बाहर निकाला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें-बहराइच: SP ने 35 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल