बहराइच: सरयू नहर में स्नान कर रहा युवक डूबा, गोताखोरों की मदद से शुरू हुई तलाश

पयागपुर/बहराइच। सरयू नहर में स्नान करते हुए शनिवार को युवक डूब गया। गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका है। पयागपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवम (18) पुत्र पुत्तू रावत शनिवार को गर्मी से निजात पाने के लिए शाम चार बजे सरयू …
पयागपुर/बहराइच। सरयू नहर में स्नान करते हुए शनिवार को युवक डूब गया। गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका है। पयागपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवम (18) पुत्र पुत्तू रावत शनिवार को गर्मी से निजात पाने के लिए शाम चार बजे सरयू नहर में स्नान कर रहे थे।
इसी दौरान वह तेज पानी में बह गया। अन्य मौजूद लोगों ने सूचना परिवार को दी। इस पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कराई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका।
उधर हादसे की सूचना पर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी समेत अन्य लोग सरयू नहर तट पर पहुंचे हैं। युवक के नहर में डूबने से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-अमरोहा : अंतिम संस्कार के बाद स्नान करते समय युवक डूबा