अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का लुक भी होगा मंदिर जैसा, रनवे का काम 15% हुआ पूरा

अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का लुक भी होगा मंदिर जैसा, रनवे का काम 15% हुआ पूरा

अयोध्या। बहुप्रतीक्षित श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां कार्यदायी एजेंसी निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए जुटी हुई है। खास बात यह है कि अयोध्या में बन रहा एयरपोर्ट पूरी तरह श्रीराम मंदिर के स्वरूप में होगा। इसका जो मॉडल तैयार किया गया वह राममंदिर लुक की तरह ही …

अयोध्या। बहुप्रतीक्षित श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां कार्यदायी एजेंसी निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए जुटी हुई है। खास बात यह है कि अयोध्या में बन रहा एयरपोर्ट पूरी तरह श्रीराम मंदिर के स्वरूप में होगा। इसका जो मॉडल तैयार किया गया वह राममंदिर लुक की तरह ही है।

मॉडल में मंदिर की तर्ज पर गुंबद भी दिखाए गए हैं। यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा जिसका रूप अन्य एयरपोर्ट से पूरी तरह से अलग होगा।

2023 तक बनकर तैयार होने वाले अयोध्या श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे का 15 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो गया है। रनवे के काम में तेजी आए इसके लिए नियमित रूप से कमिश्नर नवदीप रिनवा द्वारा समीक्षा भी की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हर पंद्रह दिन पर कमिश्नर को रिपोर्ट दी जा रही है।

बताते हैं कि अयोध्या एयरपोर्ट लेआउट मंदिर मॉडल की तर्ज पर तैयार किया गया, जिसका सामने का पूरा लुक श्रीराम मंदिर की तरह दिखाई दे। एयरपोर्ट अथारिटी की मानें तो भवन निर्माण का काम थोड़ा धीमी प्रगति से है उसका कारण मंदिर का स्वरूप है, ताकि सामने से डिजाइन में कोई कमी न रह जाए।

एयरपोर्ट के भवन का कार्य तकरीबन सात प्रतिशत तक ही पहुंचा है। हालांकि यह तय है कि 2023 तक भवन और रनवे का कार्य पूरा हो जाएगा और उसी वर्ष एयरपोर्ट संचालित भी कर दिया जाएगा।

पहले चरण में टेकऑफ होंगे ईबी 777.300 श्रेणी के विमान

अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट की लागत करीब 500 करोड़ है। एयरपोर्ट पर पहले चरण में ए321 और दूसरे चरण में कोड-ईबी 777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। गंजा स्थित हवाई पट्टी पर चल रहे प्रथम चरण में टर्मिनल बिल्डिंग व रनवे का विस्तार चल रहा है।

फायर सेंटर व एटीसी टावर भी स्थापित कर दिया जाएगा। श्रीराम एयरपोर्ट का रनवे 2200 मीटर लंबा बनाया जाएगा। पहले उसकी चौड़ाई महज 30 मीटर ही थी, जिसे 45 मीटर किया गया है, जिसके कारण एयरपोर्ट पर एटीआर विमान भी लैंड हो सकेंगे।

400 से भी अधिक एकड़ में बन रहे एयरपोर्ट के बन जाने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पाचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा, जिससे भविष्य में यहां ईबी 777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन भी शुरू किया जा सके।

निर्धारित समय सीमा के भीतर रनवे व भवन निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। भवन का मुख्य स्वरूप श्रीराम मंदिर की तरह ही होगा। कार्य की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जा रही है। लालजी राम – निदेशक, अयोध्या एयरपोर्ट।

पढ़ें-अयोध्या: श्रीराम एयरपोर्ट के भूमि अर्जन को लेकर सौंपा ज्ञापन