The Kapil Sharma Show की Wrap Up Party में कलाकारों ने मचाया धमाल, Insta Story पर शेयर की BTS वीडियो

मुंबई। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो अब बंद होने जा रहा है। शो के रैप अप की वीडियोज सामने आए हैं। अर्चना पूरन सिंह ने बीटीएस वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें खूब मस्ती और धमाल मचा हुआ है। कपिल ने भी आखिरी दिन के शेड्यूल में गाना गाया। बीटीएस वीडियो में …
मुंबई। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो अब बंद होने जा रहा है। शो के रैप अप की वीडियोज सामने आए हैं। अर्चना पूरन सिंह ने बीटीएस वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें खूब मस्ती और धमाल मचा हुआ है।
कपिल ने भी आखिरी दिन के शेड्यूल में गाना गाया। बीटीएस वीडियो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कपिल की पत्नी गिन्नी सभी नजर आईं। कपिल और गिन्नी ने कपल डांस भी किया। शो जरूर बंद हो रहा है, पर एक हैप्पी नोट के साथ।
कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ यूएस और कनाडा के टूर पर निकलने वाले हैं। इसी टूर के चलते वे अपने शो करे बंद कर रहे हैं। टूर जून से शुरू होगा और जुलाई तक चलेगा। खबरों की मानें तो कपिल के पास कई फिल्म प्रोजेक्ट्स भी हैं।