चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
.jpg)
चित्रकूट, अमृत विचार। राजापुर थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने सोलर पैनल चोरी के आरोप में रविवार रात चार लोगों को पकड़ा। आरोपियों ने दो जगहों से कुल 33 सोलर पैनल चोरी की बात कबूली। इनसे 24 सोलर पैनल, पिकअप, मोबाइल आदि बरामद किया गया। एक आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को मतगंजन सिंह निवासी नांदिन कुर्मियान ने राजापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ट्यूबवेल से चोरों ने 33 सोलर पैनल चुरा लिए हैं। 30 मार्च की रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप से कुछ लोग चोरी का माल लेकर कर्वी से मोहरवां पुल होते हुए कौशांबी की ओर जा रहे हैं।
इस पर थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह व एसओजी प्रभारी एमपी सिंह की संयुक्त टीम ने मौके पर आरोपियों अमन सिंह पटेल पुत्र अभिलाष सिंह निवासी बाबूपुर, इरशाद उर्फ भिंडी पुत्र अफसर अहमद निवासी पहाड़ी, मनदीप सिंह पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अहिरा और प्रशांत कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी प्रसिद्धपुर को घेरकर पकड़ लिया।
इनसे पुलिस को घटना में प्रयुक्त पिकअप, चार मोबाइल, नकदी के साथ तमंचा कारतूस मिले। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो इसमें 24 सोलर पैनल बरामद हुए। आरोपियों ने ओरा थानाक्षेत्र के पहाड़ी में प्राइमरी विद्यालय में सोलर पैनल चोरी की बात भी कबूली। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है।
ये भी पढ़ें- फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार