हरदोई: बीएसए दफ्तर पहुंची सीडीओ, नदारद मिले BSA और लेखाधिकारी

हरदोई: बीएसए दफ्तर पहुंची सीडीओ, नदारद मिले BSA और लेखाधिकारी

हरदोई। सीडीओ आकांक्षा राना सुबह-सुबह बीएसए दफ्तर पहुंच गई। जहां बीएसए और लेखाधिकारी नदारद थे। इसके अलावा 14 बाबू भी गैर-हाज़िर मिले। कदम-कदम पर गंदगी और बद-इंतज़ामी से सामना कर रही सीडीओ ने सभी का वेतन रोकने और सब-कुछ दुरुस्त करने के लिए बीएसए वीपी सिंह को तीन दिन की मोहलत दी है। निरीक्षण करने …

हरदोई। सीडीओ आकांक्षा राना सुबह-सुबह बीएसए दफ्तर पहुंच गई। जहां बीएसए और लेखाधिकारी नदारद थे। इसके अलावा 14 बाबू भी गैर-हाज़िर मिले। कदम-कदम पर गंदगी और बद-इंतज़ामी से सामना कर रही सीडीओ ने सभी का वेतन रोकने और सब-कुछ दुरुस्त करने के लिए बीएसए वीपी सिंह को तीन दिन की मोहलत दी है।

निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ को बीएसए वीपी सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल कुमार सिंह वहां नहीं मिले। इसके अलावा निरीक्षण करने पर अनिल कुमार सिंह, सोमनाथ विश्वकर्मा,पवन कुमार,मधुर पाल, अनिल कुमार सिंह, सतीश चन्द्र गुप्ता,देवेन्द्र मोहन, दीपेन्द्र कुमार सिंह, आशा वर्मा,राहूल दुबे, बृजभूषण लाल मिश्र, शिव कुमार सिंह, विमल कुमार शुक्ला और अनुपम मिश्रा गैर हाज़िर थे।

सीडीओ को वहां के ज़्यादातर पटल सहायक नदारद मिले। कार्यालय कक्ष खाली पड़े थे,या वहां ताला ताला लटक रहा था। बीएसए के कक्ष में भी ताला लगा हुआ था। वहां का माहौल खराब दिखा और वर्क कल्चर नहीं हैं। उन्होंने बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी के मुख्यालय छोड़ने संबंधी अनुमति पत्र कार्यालय में नहीं पाया। नाराज हुई सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया।

साथ ही देरी से आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही वहां गैलरी में आलमारियां बेतरतीब ढंग से रखी थी। आलमारियों के ऊपर और उसके साइड में काफी दस्तावेज़ पड़े थे, पानी की खाली बोतले,पम्पलेट व डायरियां रखी हुई थीं।साथ ही एमआईएस इन्चार्ज आफिस के अन्दर काफी कबाड़ रखा हुआ था।

इसके साथ ही शौचालय काफी गन्दा था, पाईप टूटा होने से गन्दा पानी बाहर गैलरी में फैल रहा था। वहां की साफ-सफाई व अभिलेखों का रख-रखाव को देख कर लगा कि यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहां के हालात बद से बदतर हो गए है। निलंबित चल रहे बाबू प्रवीण मिश्रा का चार्ज भी किसी दूसरे बाबू को नहीं दिया गया था।

नाराज हुई सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही वहां की कमियों को दूर करने के लिए बीएसए को तीन दिन की मोहलत दी है। सीडीओ के निरीक्षण से बीएसए दफ्तर में गहमा-गहमी रही।

पढ़ें-बरेली: प्रेमी से विवाद पर बीएसए दफ्तर की महिला लिपिक ने लगाई फांसी

ताजा समाचार