स्लोवाकिया, सूडान, नेपाल के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र किए पेश
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को स्लोवाकिया, सूडान और नेपाल के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए । राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को अपना परिचय पत्र पेश करने वालों में स्लोवाकिया के राजदूत राबर्ट मैक्सियन, सूडान के राजदूत अब्दुल्ला उमर बशीर …
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को स्लोवाकिया, सूडान और नेपाल के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए । राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को अपना परिचय पत्र पेश करने वालों में स्लोवाकिया के राजदूत राबर्ट मैक्सियन, सूडान के राजदूत अब्दुल्ला उमर बशीर अल हुसैन तथा नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा शामिल हैं।
बयान के अनुसार, परिचय पत्र स्वीकार करने के बाद राष्ट्रपति ने तीनों राजदूतों से अलग अलग बातचीत की तथा उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। राष्ट्रपति ने भारत के साथ इन देशों के मित्रतापूर्ण एवं बहुआयामी संबंधों का भी उल्लेख किया। राष्ट्रपति कोविंद ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं । तीनों राजदूतों ने भारत के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए गहराई के साथ काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
ये भी पढ़ें- आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से दूसरे दिन भी ईडी कार्यालय में पूछताछ