आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से दूसरे दिन भी ईडी कार्यालय में पूछताछ

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से दूसरे दिन भी ईडी कार्यालय में पूछताछ

रांची। झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल बुधवार को एक बार फिर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) के यहां एयरपोर्ट स्थित कार्यालय पहुंची। ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पूजा सिंघल से आज दूसरे दिन भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे …

रांची। झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल बुधवार को एक बार फिर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) के यहां एयरपोर्ट स्थित कार्यालय पहुंची। ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पूजा सिंघल से आज दूसरे दिन भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था। सलमान जारी होने के बाद मंगलवार को व ईडी कार्यालय में पहली बार हाजिर हुई थी। ईडी ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। ईडी ने कल सिंघल से 9 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका की घटनाओं से भारत को सबक लेना चाहिए: महबूबा मुफ्ती