रायबरेली: गौशाला की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर, स्थानीय लोगों ने की शिकायत

रायबरेली। डलमऊ नगर से जुड़ी गौशाला की जमीन पर भी भूमाफियाओं की नजर है। इस भूमि पर कब्जा करने के लिए कूट रचित दस्तावेजों का सहारा लिया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने शासन में शिकायत की है। डलमऊ निवासी ऋषभ मिश्र आदि का कहना है कि दलमऊ तहसील के सामने चौरासी …
रायबरेली। डलमऊ नगर से जुड़ी गौशाला की जमीन पर भी भूमाफियाओं की नजर है। इस भूमि पर कब्जा करने के लिए कूट रचित दस्तावेजों का सहारा लिया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने शासन में शिकायत की है।
डलमऊ निवासी ऋषभ मिश्र आदि का कहना है कि दलमऊ तहसील के सामने चौरासी मोड़ पर काफी भूमि खाली पड़ी है। इसमें भूमि संख्या 5211 पुरानी गौशाला दर्ज हैं। जबकि अन्य भूमि संख्या 5210 और 5212 बंजर दर्ज है। जो ग्राम पंचायत के अधीन है। इस भूमि पर कुछ भूमाफिया कब्जा करना चाह रहे थे। उन्होंने भूमि पर निर्माण शुरू कराया था । जब मामले की शिकायत की गई तो निर्माण कार्य रोक दिया गया। उसके बाद से लगातार इस भूमि पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है।
अब कूट रचित दस्तावेज के आधार पर बड़ा खेल करने जा रहे है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि कब्जा करने वाले बड़े रसूखदार है। यादि इसमें तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार की करोड़ों रूपए कीमत की भूमि पर कब्जा कर लिया जाएगा।
उधर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है । यादि कोई कब्जा कर रहा है तो लेखापाल से आख्या मांगकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
पढ़ें-अमरोहा : भूमाफियाओं ने तालाब पर कर लिया था अवैध कब्जा, प्रशासन का चला बुलडोजर