बरेली: 170 करोड़ से विकसित किए जाएंगे जिले में पर्यटन स्थल

बरेली, अमृत विचार। जल्द ही जिले के 17 पौराणिक मान्यता प्राप्त मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। जिले के मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थल नए कलेवर में दिखाई देंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से 170 करोड़ रुपये की योजना बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी गई …
बरेली, अमृत विचार। जल्द ही जिले के 17 पौराणिक मान्यता प्राप्त मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। जिले के मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थल नए कलेवर में दिखाई देंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से 170 करोड़ रुपये की योजना बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी गई है। शासन से स्वीकृति मिलते ही पर्यटन विभाग पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पर्यटन विभाग द्वारा जिले के 17 पौराणिक मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों को 170 करोड़ रुपये की धनराशि से सजाया-संवारा जाएगा। जनपद के मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। इसमें स्थानीय भक्तों की संख्या अधिक रहती है। मंदिरों को पर्यटन की दृष्टि से संवारकर बाहर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजना तैयार की है। पर्यटन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जिले के मंदिरों के साथ ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है, ताकि लोग यहां घूमने के लिए आए और सरकार की आय के नए श्रोत उत्पन्न हो सके।
पर्यटन परिक्षेत्र जिला योजना के तहत 17 ऐतिहासिक स्थल एवं मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 170 करोड़ रुपये की योजना बनाकर शासन को भेजी है। योजनाओं को जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है।—ब्रजपालसिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली मुरादाबाद मंडल
यह मंदिरों एवं स्थल बनेंगे पर्यटक स्थल
1. अहिच्छत्र रामनगर, आंवला
2. आगर-सागर ताल, ग्राम जगन्नाथपुर
3. वनखंडी नाथ मंदिर
4. मणीनाथ मंदिर,
5. बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर
6. बाबा भैरानाथ मंदिर लल्ला मार्केट
7. नौदेवी मंदिर
8, घोपेश्वर नाथ मंदिर बरेली कैंट
9. जिन्द बाबा मंदिर, पढ़ेरा, फरीदपुर
10. शिव मंदिर फरीदपुर पहलऊ,
11. शिवमंदिर सेमीखेड़ा, भोजापुरा
12. सिरोही मंदिर एवं भगवती पुर मंदिर बिथरी चैनपुर
13. नरियावल देवी मंदिर
14, मनोकामना पूर्ण श्री बालाजी मंदिर
15. ग्राम अगरास महापुरुष बाबा का मंदिर एवं कपूरपुर शिव मंदिर मीरगंज
16. सिद्ध बाबा मंदिर दाराशाही
17 प्राचीन शिव मंदिर कुरतरा, सेवा ज्वालापुर प्राचीन शिव मंदिर
पर्यटकों की सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल
पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने वाले सभी 17 स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां पानी के पानी, शौचालय, बैठने के लिए स्थल एवं घूमने के लिए विशेष पार्क आदि तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही पूछताछ केंद्र बनाए जाएंगे। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार सभी स्थलों को आधुनिक रूप से तैयार करने की भी योजना है, ताकि यहां एक बार आने वाले पर्यटक बाद में पुन: घूमने की योजना अवश्य बनाएंगे। कई स्थल ऐसे हैं जो कि ऐतिहासिक हैं और पौराणिक काल के हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को उसके बारे में जानकारी देने को बोर्ड आदि भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: विज्ञान क्लब से बच्चों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच