बरेली: विज्ञान क्लब से बच्चों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच

बरेली: विज्ञान क्लब से बच्चों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच

बरेली, अमृत विचार। बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान लैब स्थापित किया जा रहा है। सोमवार को कांधरपुर स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में कलाम विज्ञान क्लब की शुरुआत हुई। इस मौके पर स्कूली बच्चों को गणित व विज्ञान के माॅडल व उपकरणों …

बरेली, अमृत विचार। बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान लैब स्थापित किया जा रहा है। सोमवार को कांधरपुर स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में कलाम विज्ञान क्लब की शुरुआत हुई। इस मौके पर स्कूली बच्चों को गणित व विज्ञान के माॅडल व उपकरणों के जरिए जानकारी दी गई।

विज्ञान क्लब की स्कूल में शुरुआत से बच्चे व शिक्षक उत्साहित दिखे। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला समन्वयक रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि शुरुआत से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

प्रधानाध्यपिका शबीना परवीन ने बताया कि विज्ञान क्लब के माध्यम से मॉडल व उपकरणों की बेसिक जानकारी दी जाएगी, ताकि अगली कक्षाओं में पहुंच कर बच्चे आसानी से विज्ञान को समझ सकें। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्रों ने अपने मनमोहक अंदाज में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर एसआरजी धर्मवीर, एआरपी उदित विक्रम सिंह, रेखारानी, प्रिया मिश्रा, प्रीती श्रीवास्तव, शारदा देवी, व छात्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सात लाख का पेमेंट लाकर नहीं जमा करने वाला फंसाने की दे रहा धमकी