बरेली: छोटी-छोटी बातों पर टूट रही रिश्तों की डोर

बरेली: छोटी-छोटी बातों पर टूट रही रिश्तों की डोर

बरेली, अमृत विचार। शादी पवित्र रिश्ता है, इसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है, मगर छोटी-छोटी बातों पर रिश्तों की डोर टूटती जा रही है। जिंदगी भर साथ चलने का वचन लेने वाले दो कदम भी नहीं चल पा रहे हैं। एक दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं। इसके पीछे आपसी विश्वास का …

बरेली, अमृत विचार। शादी पवित्र रिश्ता है, इसे सात जन्मों का बंधन भी कहा जाता है, मगर छोटी-छोटी बातों पर रिश्तों की डोर टूटती जा रही है। जिंदगी भर साथ चलने का वचन लेने वाले दो कदम भी नहीं चल पा रहे हैं। एक दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं। इसके पीछे आपसी विश्वास का अभाव, दोनों के विचार न मिलना, एक दूसरे का सम्मान न करना, उत्पीड़न जैसे तमाम कारण हैं।

थानों में दर्ज होने वाले मामलों में 40 प्रतिशत मामले घरेलू हिंसा से जुडे़ हुए हैं। एसएसपी ऑफिस में दर्ज शिकायती पत्रों के अनुसार जनवरी में 64, फरवरी में 67, मार्च में 108 और अप्रैल में 91 मामले घरेलू हिंसा के सामने आए हैं। इन मामलों को एसएसपी ने समझौते के प्रयास करने के लिए पुलिस परामर्श केंद्र में भेजा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों शिकायती पत्रों को संबंधित थानों में समझौते के लिए भेजे गए हैं।

एसएसपी कार्यालय से सभी नई शादियों में विवाद के बाद पहले मामले को काउंसलिंग के पास भिजवाया जाता है। पुलिस परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को तीन तारीखों में बुलाकर समझाने का प्रयास किया जाता है। इसके बाद वहां पर 30 प्रतिशत मामलों में समझौता हो जाता है। बाकी के 70 प्रतिशत मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करती है।

पारिवारिक कलह के मामले बढ़ रहे हैं। मामूली बात पर पति पत्नी एक दूसरे को छोड़ने को तैयार हैं। पुलिस काउंसलिंग का प्रयास करती है। कुछ लोग समझौता भी कर लेते हैं। कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाती है।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बरेली: विज्ञान क्लब से बच्चों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच