बरेली: कार्यालय शिफ्ट होने के बाद डीटीआई में भी दलाल सक्रिय

अमृत विचार, बरेली। सप्ताह भर पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सारी प्रक्रियाएं नकटिया स्थित आरटीओ कार्यालय की जगह विकास भवन के पास बने डीटीआई (ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) में शिफ्ट कर दी गईं। नकटिया स्थित आरटीओ में लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है। यह पुराना कार्यालय दलालों के लिए मशहूर था। कई …
अमृत विचार, बरेली। सप्ताह भर पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सारी प्रक्रियाएं नकटिया स्थित आरटीओ कार्यालय की जगह विकास भवन के पास बने डीटीआई (ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) में शिफ्ट कर दी गईं। नकटिया स्थित आरटीओ में लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है। यह पुराना कार्यालय दलालों के लिए मशहूर था। कई बार अधिकारियों की सख्ती के बाद इन्हें खदेड़ा गया मगर बार-बार दलाल अपना अड्डा सक्रिय कर ही लेते। डीटीआई बनने के बाद दावा किया गया कि यहां दलाल खड़े रहना तो दूर बल्कि कदम भी नहीं रख पाएंगे, मगर विभाग के दावे हवा साबित हो रहे हैं।
1947 से अपनी स्वयं के भवन पर आरटीओ के लाइसेंस विभाग को अपनी जमीन पर कार्यालय मिला। उम्मीद की गई कि यहां दलाल नहीं फटकेंगे, मगर सोमवार को जब हकीकत जानने की कोशिश की गई तो पुराने दफ्तर में मंडराने वाले दलाल डीटीआई में भी टहलते नजर आए। हैरानी की बात यह है कि नए दफ्तर को दलाल रहित रखने का दावा कर रहे अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है, जबकि पुराने कार्यालय में दलालों की दुकानें समेट दी गईं।
इन्हें जेसीबी से ढहाकर जमीन समतल कर दी गई और वहां पौधरोपण करने की बात कही गई। विकास भवन के पीछे बना नया कार्यालय 12 बीघा जमीन पर फैला हुआ है। हालांकि यहां सिर्फ लाइसेंस से संबंधित काम ही किए जा रहे हैं। अब उपभोक्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट आदि के लिए नकटिया पर नहीं जाना पड़ेगा। नए भवन में काफी बड़ा ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक भी बना हुआ है।
एमपी सिंह, आरआई-
दलालों के अंदर आने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बाहर अगर दलाल जमा है तो उसकी जानकारी नहीं है। अंदर सिर्फ लाइसेंस के आवेदन करने वालों को ही आने दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता में रिधिविक ने जीता गोल्ड