कुशीनगर: अवैध बालू खनन में संलिप्त एसओ और सिपाही निलंबित

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गंडक नदी से अवैध बालू खनन करने वालों से सांठ-गांठ रखने और अवैध वसूली के आरोप में बरवापट्टी थाने के एसओ और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस आरोप में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बरवापट्टी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने …
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गंडक नदी से अवैध बालू खनन करने वालों से सांठ-गांठ रखने और अवैध वसूली के आरोप में बरवापट्टी थाने के एसओ और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस आरोप में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बरवापट्टी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बड़ी गंडक नदी में अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहा है।
बालू लदी ट्रालियां और अन्य वाहन पार कराने में पुलिस भी संलिप्त थी। इनका बकायदा शुल्क भी तय था, जिसे नकद लेने के बजाय एक सिपाही के खाते में मंगाया जा रहा था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित पुलिस विभाग के अफसरों को ट्वीट कर की गई थी। जो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया था।
रविवार की शाम को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया ने बरवापट्टी थाना पहुंचकर इसकी जांच किया। इस मामले में दोषी पाए जाने पर बरवापट्टी थाना के एसओ सुरेशचंद्र राव और सिपाही मंजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
इनके खिलाफ इस आरोप में इनके ही थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बालू खनन के मामले में एसओ और सिपाही को निलंबित किए जाने तथा मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि सीओ तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया ने किया।
सोमवार को यह प्रकरण जब सामने आया तो बालू खनन माफिया व पुलिस थानों में खलबली मच गई। पुलिस कर्मी अपने अपने क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दिये।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: बिजली विभाग के अवर अभियंता ने बार बालाओं के साथ लगाये ठुमके, निलंबित