बरेली: सात वर्षीय बच्चे समेत दो कोरोना संक्रमित

अमृत विचार, बरेली। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सोमवार को सर्विलांस सेल से मिले डाटा के अनुसार सात वर्षीय बच्चे समेत दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।विभागीय अधिकारियों के अनुसार शहर के शास्त्री नगर निवासी सात साल के बच्चे को …
अमृत विचार, बरेली। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सोमवार को सर्विलांस सेल से मिले डाटा के अनुसार सात वर्षीय बच्चे समेत दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।विभागीय अधिकारियों के अनुसार शहर के शास्त्री नगर निवासी सात साल के बच्चे को घर में बुखार और गले में खराश की समस्या हुई जिस पर परिजनों ने निजी लैब से 8 मई को जांच कराई। सोमवार को आई रिपोर्ट में बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हालांकि बच्चे का परिवार नोयडा में निवास कर रहा है। सुभाष नगर निवासी 54 वर्षीय युवक जो कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में कार्यरत है। बीती 7 मई को युवक की तबीयत बिगड़ी तो उसने 8 को अपनी कोरोना जांच कराई। सोमवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिला है। सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि दोनों ही संक्रमित मरीज गैर जनपद में निवास कर रहे हैं। इसलिए प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: व्यापारियों ने बिजली कटौती रोकने की मांग की