बहराइच: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में संवेदनहीनता को लेकर प्राचार्य ने सभी स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला

बहराइच: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में संवेदनहीनता को लेकर प्राचार्य ने सभी स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला

बहराइच। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में संवेदनहीनता पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ने प्राचार्य से चार दिन में जवाब मांगा था। इसको देखते हुए प्राचार्य ने इमरजेंसी में तैनात सभी स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद प्राचार्य की ओर से डिप्टी सीएम को जवाब भेजा जाएगा। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज से …

बहराइच। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में संवेदनहीनता पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ने प्राचार्य से चार दिन में जवाब मांगा था। इसको देखते हुए प्राचार्य ने इमरजेंसी में तैनात सभी स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद प्राचार्य की ओर से डिप्टी सीएम को जवाब भेजा जाएगा।

महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में 4 मई को संवेदनहीनता देखने को मिली थी। इमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर पर एक युवक का शव बारिश ने भीग रहा था। जबकि मवेशी उसी के पास खड़ा था। इस मामले का प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल के साहनी से जवाब मांगा था।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल के साहनी ने बताया कि 4 मई को इमरजेंसी में तैनात सभी स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनम और सुरक्षा में तैनात गार्ड शामिल है। प्राचार्य ने बताया कि शाम तक स्पष्टीकरण मिलने के बाद मंगलवार को डिप्टी सीएम को पूरी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इसके बाद संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लोहिया संस्थान की निदेशक से उप मुख्यमंत्री ने मांगा स्पष्टीकरण

ताजा समाचार

बदायूं: समधी के साथ रहेगी समधन, पुलिस से बोली- पति शराब पीकर करता था मारपीट 
Kanpur: दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अवर अभियंता निलंबित, जांच में मिली थी ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में शिथिलता, जानिए पूरा मामला
दिल्ली के बजाय जयपुर लेकर पहुंचा विमान, तो भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- मुझे नहीं पता कि हम...
बिहार पहुंचे खरगे: भाजपा और RSS पर साधा निशाना, कहा- यहां के लोगों को बहका नहीं सकते BJP नेता
पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल