उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, ओलावृष्टि के भी आसार

हल्द्वानी,अमृत विचार। राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पहाड़ों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं। इस …
हल्द्वानी,अमृत विचार। राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पहाड़ों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवायें भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं एक साथ तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं। इधर, हल्द्वानी में सोमवार को हल्के बादल छाये रहे।
हालांकि, सोमवार का दिन पिछले दिनों की अपेक्षा गर्म रहा। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को बढ़ रहे तापमान से राहत मिली है। साथ ही वनाग्नि की घटनाओं पर भी लगाम लग गई है। नदी, नौलों, झीलों का जलस्तर बढ़ गया है।