ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें छात्र: डॉक्टर प्रज्ञा

बहराइच। गायत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को एमएलसी ने टेबलेट वितरित कर आगे बढ़ने की सीख दी। रिसिया में स्थित गायत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन …
बहराइच। गायत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को एमएलसी ने टेबलेट वितरित कर आगे बढ़ने की सीख दी।
रिसिया में स्थित गायत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर दयाराम यादव और प्रबंधक डॉक्टर विश्वनाथ श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाकर छात्र आगे बढ़ें।।एमएलसी ने कहा कि अब लोग घर बैठे भी ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। कुल 71 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रीति श्रीवास्तव, मुरारी श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ।
विजयी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुधीश अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर गणेश प्रसाद, डॉक्टर सोमवीर सिंह, मिथिलेश चौबे, अशोक शर्मा, डॉक्टर राजू निगम, श्रवण मित्तल, महेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रहरी, सोनू श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।
पढ़ें-मुरादाबाद: ऑनलाइन शिक्षा में लगातार मोबाइल व लैपटॉप के प्रयोग से बच्चों को जकड़ रहीं बीमारियां