बरेली: जिले से बाहर किया स्थानांतरण तो होगा आंदोलन

बरेली: जिले से बाहर किया स्थानांतरण तो होगा आंदोलन

बरेली, अमृत विचार। सिंचाई विभाग के विभिन्न खंडों में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के स्थानांतरण के विरोध में मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिर्पाटमेंट उतर आया है। शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने सिंचाई विभाग के सभी खंड कार्यालयों में गेट मीटिंग की। साथ ही कर्मचारियों को एकजुट होकर विरोध करने …

बरेली, अमृत विचार। सिंचाई विभाग के विभिन्न खंडों में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के स्थानांतरण के विरोध में मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिर्पाटमेंट उतर आया है। शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने सिंचाई विभाग के सभी खंड कार्यालयों में गेट मीटिंग की। साथ ही कर्मचारियों को एकजुट होकर विरोध करने के लिए प्रेरित किया।

एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने बताया कि विभाग तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का शोषण करने पर उतारू है। कर्मचारी किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। ऐसे में उसे अन्य जिले में स्थानांतरण उसका उत्पीड़न होगा। विभाग यदि ट्रांसफर करना चाहता है तो उनका पटल बदल दें, या फिर जिले में ही किसी अन्य खंड में स्थानांतरण कर दे।

उन्होंने बताया कि 26 मई को मुख्यालय कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन, 30 मई को कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद भी स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। गेट मीटिंग के दौरान राहुल कटियार खंड मंत्री, विक्रम सिंह खंड उपाध्यक्ष, निर्भय हिंद आजाद मंडल मंत्री, राजेंद्र कुमार, कमलेंद्र सिंह, मो. इरफान सईद, पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 31 मई को स्टेशन मास्टर करेगें सामूहिक हड़ताल