मुरादाबाद : एसएसपी ने जनता से मांगा थानों का फीडबैक

मुरादाबाद : एसएसपी ने जनता से मांगा थानों का फीडबैक

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की कौशल क्षमता का आंकलन करने में यदि रुचि रखते हैं, तो सोशल मीडिया पर राय दें। आपका फीडबैक थानों के कामकाज को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। मुरादाबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडिल पर पांच दिन के भीतर राय देनी होगी। एसएसपी हेमंत कुटियाल जनता की राय की समग्र …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की कौशल क्षमता का आंकलन करने में यदि रुचि रखते हैं, तो सोशल मीडिया पर राय दें। आपका फीडबैक थानों के कामकाज को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। मुरादाबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडिल पर पांच दिन के भीतर राय देनी होगी। एसएसपी हेमंत कुटियाल जनता की राय की समग्र समीक्षा करते हुए थानों की कार्य दक्षता को दुरुस्त करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुरादाबाद पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर एक सूचना जारी की। एसएसपी के हवाले से बताया गया कि थानों की कार्य दक्षता सुदृढ करने के उद्देश्य से आम लोगों से फीडबैक मांगा जा रहा है। थानों के कामकाज को लेकर जनमत सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वेक्षण के तरीकों को पुलिस ने चार भागों में विभक्त किया है। इसके तहत अति उत्तम, उत्तम, साधारण व खराब चार श्रेणी रखी गई है।

जनता अपने थाने की पुलिस के कामकाज को चार में से किसी भी श्रेणी में बता सकती है। एसएसपी ने बताया कि जनता की राय पुलिस सुधार की दिशा में मील का पत्थर बनेगी। अधिक से अधिक संख्या में जनमत सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील मुरादाबाद पुलिस ने की है। एसएसपी के आदेश पर जिले के सभी थानेदार सोशल मीडिया के माध्यम से थाना क्षेत्र के लोगों से सर्वेक्षण में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मूल्यांकन : गुरुजी मात्र आठ मिनट में ही तय कर रहे हैं छात्रों का भविष्य