मुरादाबाद : बरेली में तैनात सिपाही को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

हाफिजगंज थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे जितेंद्र

मुरादाबाद : बरेली में तैनात सिपाही को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बरेली के थाना हाफिजगंज में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात जितेंद्र पाल सिंह को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। चालक मौके से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। सिपाही के बेटे रजत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

बता दें कि जितेंद्र पाल सिंह मूल रूप से अमरोहा देहात थाने के गांव मऊचक के रहने वाले थे। जो मुरादाबाद के आशियाना सी-एक में पत्नी सुमित्रा देवी उर्फ बॉबी, बेटे रजत और बेटी शगुन के साथ रहते थे। उनकी मौजूदा समय में बरेली के हाफिजगंज थाने में तैनाती थी। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर घर पर आए थे। गुरुवार की रात वह करीब आठ बजे बाइक से बरेली घर आ रहे थे। वह आशियाना कालोनी से आगे चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें रौंद दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के वक्त जितेंद्र पाल सिंह पुलिस की वर्दी में थे। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही आरोपी चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जितेंद्र पाल सिंह की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पिता की डांट से नाराज बेटे ने फंदा लगाकर दी जान

ताजा समाचार

यूपी में अजब-गजब मामला: एक ही नंबर पर दो अलग-अलग दौड़ रहीं स्कूटी...ऐसे सामने आया मामला
राज कपूर की 100वीं जयंती: रिद्धिमा और रणबीर ने अपने ‘प्यारे दादा’ को किया याद, जानें क्या कहा...
महाकुम्भ के लिए प्रयागराज में 350 शटल सेवा संचालित करेगा परिवहन निगम, 22 अधिकारियों की टीम होगी तैनात
कानपुर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: हादसे में दो लोगों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
SGPGI: स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए CM योगी, कहा- AI टेक्नोलॉजी से जोड़कर संस्थान को बढ़ाना है और आगे 
गोंडा: बृजभूषण शरण सिंह ने 2800 मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित, कहा- कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता