संभल: किराना स्टोर की छत काटकर हजारों की चोरी

संभल, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में होमगार्ड कार्यालय के समीप किराना स्टोर में चोरों ने मंगलवार की रात नकब लगा लिया। दुकान से नगदी समेत चोर हजारों रुपये का माल समेट ले गए। पीड़ित ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी है। शहर के मोहल्ला चमन सराय निवासी अनस की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव …
संभल, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में होमगार्ड कार्यालय के समीप किराना स्टोर में चोरों ने मंगलवार की रात नकब लगा लिया। दुकान से नगदी समेत चोर हजारों रुपये का माल समेट ले गए। पीड़ित ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी है।
शहर के मोहल्ला चमन सराय निवासी अनस की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेर खां सराय में किराना की दुकान है। मंगलवार की शाम दुकान स्वामी अनस रोज की तरह दुकान को बंद कर घर आ गया। बुधवार की सुबह अनस ने स्टोर का ताला खोलकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
यह देखकर उसके होश उड़ गए। मंगलवार की देर रात चोरों ने किराना स्टोर की छत काटकर उसमें रखी नगदी सहित परचून का सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी ने आसपास के दुकानदारों को दुकान में चोरी होने की बात बताई, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
होमगार्ड कार्यालय के समीप दुकान में चोरी होने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने बताया कि दुकान की छत काटकर चोर हल्दी, धनिया, मिर्च, साबुन व चावल के कट्टे सहित इन्वर्टर व 25 सौ रुपए चोरी कर ले गए। करीब 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें:- संभल: सदीरनपुर के खूनी संघर्ष में चार गिरफ्तार, भेजा जेल