बहराइच : विकास भवन के सामने ग्राम विकास अधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बहराइच : विकास भवन के सामने ग्राम विकास अधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बहराइच। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष और मंत्री की अगुवाई में सभी बुधवार को विकास भवन पहुंचे। यहां पर सभी ने कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विकास भवन गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं, सीडीओ ने निलंबित हुए …

बहराइच। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष और मंत्री की अगुवाई में सभी बुधवार को विकास भवन पहुंचे। यहां पर सभी ने कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विकास भवन गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं, सीडीओ ने निलंबित हुए वीडीओ और सचिव के मामले की जांच स्वयं करने का आश्वासन दिया।

इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के सदस्यों का कहना है कि निलंबित ग्राम विकास अधिकारियों के अनुकूल पाए गए साक्ष्य के मामले की जांच सीडीओ कविता मीना करें, जिस पर सीडीओ ने 15 दिन में जांच की बात कही।

सीडीओ ने गांव में कलस्टर प्रणाली लागू करने, नव नियुक्त वीडीओ के दो वर्ष पूर्व होने पर सेवा स्थाई करने, बिना ठोस सबूत के वेतन बाधित न करने समेत सात मांगों पर कार्यवाई की बात सीडीओ ने कही। प्रदर्शन के बाद सभी ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष मदन गोपाल कनौजिया, सुनील कुमार वर्मा, मंत्री अजय कुमार त्रिपाठी, भीम सिंह कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति हुए जिला बदर, 6 माह तक दूसरे जिले में रहकर थाने में करेंगे रिपोर्टिंग

ताजा समाचार

नशे में धुत चालक ने एसयूवी से पैदल यात्रियों और वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत...छह घायल 
लखीमपुर खीरी: मनरेगा-आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली रफ्तार, 35 करोड़ के बजट पर बनी सहमति
बहराइच: यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ वाहन सीज, एआरटीओ और पुलिस विभाग ने चलाया अभियान
अयोध्या: भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव में सम्मानित होंगी 51 विभूतियां, 14 अप्रैल से दो दिवसीय आयोजन 
संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा सेन्टर में रिसेप्शनिस्ट की मौत, संचालक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर फरार
कानपुर में सेतु निगम ने रेलवे से मांगा डिजाइन व एस्टीमेट: पुल की तैयार करेगा DPR