पीलीभीत का रहने वाला बालक नोएडा में मिला कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत का रहने वाला बालक नोएडा में मिला कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर धीरे-धीरे हावी होना शुरू हो गई है। पीलीभीत का एक 10 वर्षीय मासूम नोएडा में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। राहत की बात यह है कि संक्रमित बालक अपने परिवार के साथ कई साल से नोएडा में रह रहा है। आधार कार्ड पर पीलीभीत का पता …

पीलीभीत,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर धीरे-धीरे हावी होना शुरू हो गई है। पीलीभीत का एक 10 वर्षीय मासूम नोएडा में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। राहत की बात यह है कि संक्रमित बालक अपने परिवार के साथ कई साल से नोएडा में रह रहा है। आधार कार्ड पर पीलीभीत का पता होने के कारण नोएडा के स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित बालक के घर पहुंचकर उसकी ट्रैवल हिस्ट्री को ट्रेस किया। जिसमें पता चला कि काफी समय से वह पीलीभीत नहीं आया है। लेकिन फिर भी टीम की ओर से संक्रमित बालक के परिजनों को सैंपल करने के लिए कहा गया है। इस बालक को मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या दो हो गई है।

शहर के मोहल्ला आसफजान निवासी एक युवक नोएडा में नौकरी करते हैं। नौकरी के चक्कर में वह अपने पत्नी बच्चों को भी कई साल पहले नोएडा ले गए थे। जहां वह नोएडा के सेक्टर- 77 में प्रतीक अर्पामेंट में रहते हैं। यहां पुस्तैनी मकान में सिर्फ बाबा दादी और उनके भाई रहते हैं। दो दिन पहले उनके 10 वर्षीय बेटे को बुखार आ रहा था। इस पर डॉक्टर ने उन्हें कोविड जांच करने की सलाह दी थी। इस पर परिवार वालों ने एक प्राइवेट लैब में उसकी कोरोना की जांच कराई।

तीन मई की रात आई जांच रिपोर्ट बालक कोरोना पॉजिटिव निकला। इस पर नोएडा से जिले के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने तत्काल अर्बन की टीम को संक्रमित बालक के घर ट्रेस करने के लिए भेजा तो जानकारी हुई। परिवार वाले नोएडा में रहते हैं और काफी समय से पीलीभीत नहीं आए हैं। लेकिन सतर्कता के तौर पर संक्रमित बालक के परिवार वालों के भी सैंपल कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि नोएडा में मिला संक्रमित बालक पीलीभीत का रहने वाला है। चूंकि आधार कार्ड पर पता पीलीभीत है। इसलिए जानकारी भेजी गई थी। बालक नोएडा में ही होम आईसोलेशन में अपना इलाज कर रहा है। संक्रमित बालक के परिवार वालों के सैंपल करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दावत खाने गए युवक का फंदे पर लटका मिला शव