संभल: मुल्क और कौम की तरक्की के लिए उठे हजारों हाथ

संभल, अमृत विचार। खुशियों और सौहार्द का पर्व ईद-उल-फितर पूरे जिले में उत्साह और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया गया। ईदगाह समेत जिले की सभी मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। अमन-चैन और मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी गई। एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। नमाज के बाद शुरू …
संभल, अमृत विचार। खुशियों और सौहार्द का पर्व ईद-उल-फितर पूरे जिले में उत्साह और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया गया। ईदगाह समेत जिले की सभी मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। अमन-चैन और मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी गई। एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। नमाज के बाद शुरू हुआ ईद मिलन देर रात तक चलता रहा। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट दिखे।
ईद-उल-फितर को लेकर मुस्लिम समाज में कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। सोमवार को ईद के तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शाम को चांद नजर आते ही मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पूरी रात चहल पहल रही। मंगलवार को सुबह 9.30 बजे मुख्य नमाज शहर के आदमपुर मार्ग स्थित कमालपुर सराय की ईदगाह में अदा की गई।
इमामे हजरत मौलाना सुलेमान अशरफ हामिदी ने नमाज अदा कराई। इसके बाद खुतबा और दुआ हुई। मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआएं की गईं। ईदगाह का लंबा-चौड़ा मैदान खचाखच भरा नजर आया। करीब पचास हजार लोगों ने ईद की नमाज अदा की।
सुबह से ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। घरों में मीठी सिवईं, छोले और फलों से लोगों का स्वागत किया गया। देर शाम तक बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरा प्रशासनिक अमला नमाज के दौरान मौके पर मौजूद रहा। चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी अलर्ट दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: देश की तरक्की के लिए दुआओं में उठे बच्चों, नौजवानों और बुजुर्गों के हाथ