EID Route Diversion: ईद की नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव, इन रास्तों पर नहीं जाएगा कोई वाहन

लखनऊ। ईद के अवसर पर आज सुबह 6 बजे से नमाज की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात का बदलाव किया गया है। यातायात डीसीपी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि शहरवासी जाम व असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। साथ ही यातायात से जुड़ी कोई दिक्कत होने पर यातायात कंट्रोल …
लखनऊ। ईद के अवसर पर आज सुबह 6 बजे से नमाज की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात का बदलाव किया गया है। यातायात डीसीपी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि शहरवासी जाम व असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। साथ ही यातायात से जुड़ी कोई दिक्कत होने पर यातायात कंट्रोल रूम नंबर 9454405155, 6389304141, 6389304242 पर फोन कर सकते हैं।
इन रास्तों पर कोई वाहन नहीं जाएगा, सिर्फ नमाजियों के लिए रहेगी छूट
- बुलाकी अड्डा तिराहे से वाहन लाल माधव (हैदरगंज)
- लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह
- नाका से ऐशबाग
- यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग
- यहियागंज वाटर वर्क्स रोड
- रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास/ यहियागज
- राजेन्द्र नगर चौराहे से ऐशबाग ओवर ब्रिज
- गूंगां-बहरा व रस्तोगी इण्टर कालेज (कपूर मोर्टस) तिराहे से ऐशबाग ईदगाह
- पीली कालोनी के अन्दर के मार्ग से ऐशबाग ईदगाह
- एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से ऐशबाग ईदगाह
- मोतीझील कालोनी से ऐशबाग ईदगाह
इन रास्तों पर किया गया है बदलाव
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से कोई भी यातायात पक्के पुल की ओर नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर निरालानगर चौराहा नंबर 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेगा। पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल की ओर की नहीं आ सकेगा। यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
हरदोई रोड/ बालागंज चुंगी से आने वाला यातायात (बड़े वाहन/ रोडवेज सिटी बसें) बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगा। कोनेश्वर चौराहे से वाहन घण्टाघर होकर बड़ा इमामबाडा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहा या नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
घण्टाघर / नींबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि कोनेश्वर/नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। नींबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
चौक चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात नींबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात कोनेश्वर चौराहा / मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा ।
पढ़ें- लखनऊ: Alvida Jumma के चलते राजधानी में आज रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन