बरेली: बुधवार से नकटिया स्थित आरटीओ कार्यालय में नहीं बनेंगे लाइसेंस

बरेली,अमृत विचार। कल से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नकटिया स्थित आरटीओ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बुधवार से विकास भवन के पास बने डीटीआई (ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) में लाइसेंस बनने का काम शुरू किया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार से ही नकटिया स्थित आरटीओ में लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया …
बरेली,अमृत विचार। कल से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नकटिया स्थित आरटीओ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बुधवार से विकास भवन के पास बने डीटीआई (ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) में लाइसेंस बनने का काम शुरू किया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार से ही नकटिया स्थित आरटीओ में लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है। हालांकि लाइसेंस के अलावा अन्य काम सब नकटिया स्थित ऑफिस में ही किए जाएंगे।
1947 से अपनी स्वयं के भवन को तरह से आरटीओ के लाइसेंस विभाग को अपनी जमीन पर ऑफिस मिल ही गया है। विकास भवन के पीछे यह ऑफिस 12 बीघा जमीन पर बना है और यहां सिर्फ लाइसेंस से संबंधित काम ही होंगे। यहां काफी समय से काम चल रहा था। आरआई मानवेंद्र के मुताबिक आरटीओ में लाइसेंस विभाग को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
जिससे अब उपभोक्ताओं को ड्राइविंग टेस्ट आदि के लिए आरटीओ से अलग नकटिया पर नहीं जाना पड़ेगा। नए भवन में काफी बड़ा ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक भी बना हुआ है। भवन में बिजली का काम पूरा हो चुका है। इंटरनेट की वायरिंग भी पड़ चुकी है और उसकी टेस्टिंग चल रही है। बुधवार से विकास भवन के पास डीटीआई में लाइसेंस बनने का काम शुरु हो जाएगा। जिसको लेकर विभाग की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है।
1999 में शिफ्ट हुआ था नकटिया पर आरटीओ
सबसे पहले आरटीओ बियावानी कोठी के पास किराए के भवन में बना हुआ था। इसके बाद 1999 में नकटिया में शिफ्ट हो गया पर उसको अपना भवन नहीं मिला। जिसके कारण आज भी किराए पर ही आरटीओ चल रहा है। अब विभाग के लाइसेंस डिपार्टमेंट को अपना भवन मिलने से कुछ राहत है। हालांकि लाइसेंस के अलावा अन्य काम सब नकटिया स्थित ऑफिस में ही किए जाएंगे।
वर्जन
बुधवार से विकास भवन के पास लाइसेंस बनने का काम शुरू हो रहा है।ड्राइविंग लाइसेंस से संबधित सभी काम अब विकास भवन के पास डीटीआई में होंगे। सोमवार से नकटिया स्थित कार्यालय पर लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है।—मनोज सिंह, एआरटीओ प्रशासन
ये भी पढ़ें-
बरेली: पति ने घर से निकाला फिर प्रेमी ने शादी करके दिया धोखा