एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 40 यात्री घायल

एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 40 यात्री घायल

नई दिल्ली। मुंबई से अंडाल के लिए उड़ान भरने वाला विमान जैसे ही काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, अचानक काल बैसाखी तूफान आने से वह फंस गया। इस दौरान विमान के केबिन में रखा सामान गिरने से चालीस यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट के एक यात्री …

नई दिल्ली। मुंबई से अंडाल के लिए उड़ान भरने वाला विमान जैसे ही काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, अचानक काल बैसाखी तूफान आने से वह फंस गया। इस दौरान विमान के केबिन में रखा सामान गिरने से चालीस यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट के एक यात्री विमान ने रविवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी।विमान दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट तक पहुंच भी गया था। पायलट विमान को सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा। हालांकि विमान तुफान आने पर कुछ पल हवा में रुका सा रह गया था।

ये भी पढ़ें-

आज नहीं हुआ चांद का दीदार, 3 मई को मनाई जाएगी ईद