छत्तीसगढ़: नारायणपुर के जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने आपको नक्सलियों के जनताना सरकार का अध्यक्ष बताया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आज बताया कि छोटेडोंगर थाना के पुलिस कैप कड़ेमेटा से कल जिला बल एवं डीआरजी का पुलिस दल एरिया …
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने आपको नक्सलियों के जनताना सरकार का अध्यक्ष बताया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आज बताया कि छोटेडोंगर थाना के पुलिस कैप कड़ेमेटा से कल जिला बल एवं डीआरजी का पुलिस दल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था।
इसी दौरान भटबेड़ा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जय सिंह बताते हुए खुद को जनताना सरकार का अध्यक्ष बताया।
पकड़ा गया नक्सली वर्ष 2020 में कड़ेमेटा कैंप पर हमले की घटना में शामिल होने के साथ ही बोदली कैंप में हमला, बोदली- मालेवाही रोड में आईईडी लगाकर जीप में विस्फोट करने की घटना और बोदली मालेवाही रोड में पुलिस पर हमला करने की घटना में शामिल होना बताया गया है।
एसपी श्री कुमार ने बताया कि कड़ेमेटा कैंप अटैक की घटना के बाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से नक्सली मिलिशिया सदस्यों के 8 हथियार को बोदली गांव के जंगल की जमीन में गाड़कर छिपाने की बात बतायी गयी, जिसके बाद जय सिंह की निशानदेही पर बोदली के जंगल से जमीन में गाड़े गए हथियार जिसमें 1 नग 12 बोर रायफल और 7 नग 315 बोर रायफल बरामद कर जब्त किए गए।