हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी तो कोई सिस्टम से न्याय पाने की आस में पहुंचा कमिश्नर के पास… देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का जनता मिलन कार्यक्रम सरकारी सिस्टम से हताश हो चुके लोगों की उम्मीद का जरिया बनता जा रहा है। यही वजह है कि सप्ताह के हर शनिवार को आयुक्त के आवास पर फरयादियों की भीड़ जुटती है। जहां लोग बिजली, पानी, आवास, बैंक और जमीन संबंधी शिकायतों को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का जनता मिलन कार्यक्रम सरकारी सिस्टम से हताश हो चुके लोगों की उम्मीद का जरिया बनता जा रहा है। यही वजह है कि सप्ताह के हर शनिवार को आयुक्त के आवास पर फरयादियों की भीड़ जुटती है। जहां लोग बिजली, पानी, आवास, बैंक और जमीन संबंधी शिकायतों को लेकर पहुंचते हैं।
देखें वीडियो: सिस्टम से हताश लोग न्याय की गुहार लेकर पहुंचे कुमाऊं आयुक्त के पास
आज जन मिलन कार्यक्रम के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस दौरान स्टूडेंट गार्जियन टीचर वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े लोग प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी फीस लेने और स्कूल ड्रेस समेत अन्य मनमानियों की शिकायत लेकर पहुंचे। सोसायटी के अध्यक्ष पंकज कुमार खत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से प्राइवेट स्कूल संचालक बेलगाम हो गए हैं। जिस वजह से अभिभावकों के साथ साथ बच्चों का भी उत्पीड़न हो रहा है।
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर मामलों को निपनाने में आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि जनता मिलन कार्यक्रम में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि गर्मियों में पेयजल किल्लत से निपटने और जरूरी इंतजाम के निर्देश जल सस्थान के अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर भी नजर रखी जा रही है। पिथौरागढ़ में बारिश होने से जंगल की आग पर नियंत्रण हुआ है। उन्होंने कहा कि वन विभाग और जन सहयोग से वनों को बचाने की कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।