पीलीभीत: गन्ने के खेत में मिले बाघ के पदचिन्ह, दहशत

अमृत विचार, पीलीभीत। जहानाबाद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। गुरुवार को मीरपुर गांव के समीप एक गन्ने के खेत में बाघ के पगमार्क देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वनकर्मियों ने पगमार्क ट्रेस करने के साथ ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। …
अमृत विचार, पीलीभीत। जहानाबाद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। गुरुवार को मीरपुर गांव के समीप एक गन्ने के खेत में बाघ के पगमार्क देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वनकर्मियों ने पगमार्क ट्रेस करने के साथ ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
अमरिया में रिहायशी इलाकों में बाघों की मौजदूगी के बाद अब जहानाबाद क्षेत्र में भी बाघों की चहलकदमी देखी जा रही है। सियावाड़ी पट्टी, खमरिया, सुंदरपुर आदि गांवों के अलावा देवहा और कैलाश नदी के किनारे बाघों को देखा जा रहा है। रिहायशी इलाके में बाघों की मौजूदगी से ग्रामीणों में खासी दहशत है। हालांकि सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है।
इधर, गुरुवार को गांव मीरपुर निवासी रामकुमार के गन्ने के खेत में बाघ के पैरों के निशान देखे गए। खेत स्वामी ने इसकी सूचना सामाजिक वानिकी प्रभाग के वनकर्मियों को दी। सूचना पर वन दरोगा देवऋ षि टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पदचिन्ह ट्रेस करने के बाद बाघ के पगमार्क होने की पुष्टि की। वनदरोगा ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और खेतों में समूह के रूप मे जाने की सलाह दी। टीम ने खेत के आसपास दो कैमरे भी लगाए गए हैं। वन दरोगा ने बताया कि मौके पर निगरानी टीम को भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बीयर बार गोलीकांड में फरार होमगार्ड रोडवेज से गिरफ्तार