अमरोहा : बिना नक्शा पास 27 दुकानों पर एसडीएम ने लगाई सील

अमरोहा, अमृत विचार। एसडीएम ने बिना नक्शा पास बनाई जा रही 27 दुकानों पर सील लगा दी। इससे दुकानदारों में खलबली मची है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि किसी प्रकार नोटिस नहीं मिला। प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखा रहा है। अब ईद का त्योहार नजदीक है और अच्छी बिक्री की संभावना थी, लेकिन सब बेकार …
अमरोहा, अमृत विचार। एसडीएम ने बिना नक्शा पास बनाई जा रही 27 दुकानों पर सील लगा दी। इससे दुकानदारों में खलबली मची है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि किसी प्रकार नोटिस नहीं मिला। प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखा रहा है। अब ईद का त्योहार नजदीक है और अच्छी बिक्री की संभावना थी, लेकिन सब बेकार हो गया।
अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास बिजनौर मार्ग पर स्थित गोल्डन मार्केट में कुछ दुकानें बनी हैं। जिसमें से कुछ दुकानें लोगों ने खरीद ली हैं। तो कुछ लोगों ने किराए पर ले रखी हैं, क्योंकि ईद का त्यौहार बिल्कुल नजदीक है।
इसलिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों में काफी हद तक सामान भर रखा था और उन्हें उम्मीद थी कि ईद पर अच्छी बिक्री होगी, लेकिन उनकी इस दुकानदारी के सपने को अमरोहा के प्रशासन ने चकनाचूर कर दिया। अमरोहा एसडीएम विजय शंकर मिश्र गोल्डन मार्केट में पहुंचे और उनके साथ भारी पुलिस बल भी था।
नक्शा डिपार्टमेंट की टीम भी थी। नयाब तहसीलदार कृष्ण कुमार चौरसिया भी पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दुकानों पर सील लगवाने की कार्रवाई शुरु कर दी। करीब 27 दुकानों को सील कर दिया गया है, हालांकि दुकानों का सामान बाहर निकलवा दिया गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची है।
ये भी पढ़ें:- गोरखपुर: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला