लखनऊ: प्लॉट के विवाद में मामा-भांजे की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: प्लॉट के विवाद में मामा-भांजे की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रॉपर्टी विवाद के कारण घर में घुसकर मामा-भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी इलाके के दीपक विश्वकर्मा प्रॉपर्टी बेचने का काम करते हैं। उनके घर जमीन रजिस्ट्री …

लखनऊ। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रॉपर्टी विवाद के कारण घर में घुसकर मामा-भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी इलाके के दीपक विश्वकर्मा प्रॉपर्टी बेचने का काम करते हैं।

उनके घर जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए बुधवार को सादा स्टैंप लेकर यासिर, सुल्तान, इमरान और रसूल पहुंचे थे। आरोप है कि चारों के हाथ में पिस्टल और तमंचा था। इसे दिखाकर दीपक से जबरन जमीन के पेपर पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे।

इसी दौरान दीपक ने उन्हीं में से किसी एक की पिस्टल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें गोली लगने से यासिर और सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस को घर से दो पिस्टल, दो तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में मारे गए दोनों युवक और आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। 900 स्क्वायर फिट जमीन को को लेकर उनके बीच सौदेबाजी पहले से चल रही थी। जिसे लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें- प्रयागराज: बच्चे को स्कूल लेने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, जांच शुरू

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव से पहले AAP की 'महिला सम्मान योजना' पर बवाल, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई श्रृद्धांजलि, आर्थिक सुधारों का जनक बताकर किया गया याद
Manmohan Singh Death : मनमोहन सिंह के सम्मान में सूर्यास्त तक झुका रहेगा आधा ध्वज, मॉरीशस सरकार की घोषणा
Chhattisgarh News: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस विधायक लखमा और उनके बेटे के ठिकानों पर की छापेमारी
Manmohan Singh: पूर्व पीएम ने कानपुर में टेक्सटाइल मिलें खुलवाने के किए पुरजोर प्रयास, चमड़ा उद्योग को प्रदूषण मुक्त बनाने का दिया विजन
पैरालिंपिक पदक विजेता योगेश कथुनिया ने खेल रत्न के लिए अनदेखी करने पर पैनल पर उठाए सवाल