बाराबंकी: पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए 614 लाउडस्पीकर

बाराबंकी। बिना अनुमति धार्मिक स्थलों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने के लिए बुधवार को पुलिस व प्रशासन का संयुक्त अभियान चला। जिले भर में मानक के विपरीत बजाए जा रहे लाउडस्पीकर को उतरवा लिया गया।इस दौरान 614 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। 207 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई।514 लोगों को इसी संदर्भ में नोटिस भी …
बाराबंकी। बिना अनुमति धार्मिक स्थलों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने के लिए बुधवार को पुलिस व प्रशासन का संयुक्त अभियान चला। जिले भर में मानक के विपरीत बजाए जा रहे लाउडस्पीकर को उतरवा लिया गया।इस दौरान 614 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। 207 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई।514 लोगों को इसी संदर्भ में नोटिस भी जारी की गई। पुलिस ने इस संदर्भ में धर्मगुरुओं से संवाद भी किया। बताया कि वह अनुमति लेकर कम तीव्रता वाले लाउडस्पीकर लगवा सकते हैं।
बाराबंकी प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटवाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें धार्मिक स्थलों पर ध्वनि सीमा के मानकों का पालन न करने/ मानकों के विपरीत बजाए जाने वाले लाउडस्पीकर को धर्मगुरुओं से संवाद कर हटवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाये गये 6,031 लाउडस्पीकर, हजारों की आवाज करायी गयी धीमी