बरेली: तस्कर सलमान की पीसीआर को कोर्ट ने दी मंजूरी

बरेली: तस्कर सलमान की पीसीआर को कोर्ट ने दी मंजूरी

अमृत विचार बरेली। तस्कर सलमान की पुलिस कस्टडी को विशेष कोर्ट ने मंजूरी दे दी। विशेष कोर्ट ने गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक की पुलिस रिमांड को स्वीकृति दी है। तस्कर सलमान की पुलिस कस्टडी रिमांड पाने को मीरगंज पुलिस ने विशेष जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह की विशेष कोर्ट …

अमृत विचार बरेली। तस्कर सलमान की पुलिस कस्टडी को विशेष कोर्ट ने मंजूरी दे दी। विशेष कोर्ट ने गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक की पुलिस रिमांड को स्वीकृति दी है। तस्कर सलमान की पुलिस कस्टडी रिमांड पाने को मीरगंज पुलिस ने विशेष जज एनडीपीएस एक्ट प्रण विजय सिंह की विशेष कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दी थी।

इस पर विशेष कोर्ट ने तस्कर सलमान को जिला जेल से तलब किया था। मीरगंज पुलिस ने तस्कर बबलू को 20 सितंबर 2021 को 105 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। मौके से तस्कर राशिद और लालू उर्फ रिजवान फरार हो गए थे। तीनों तस्कर सलमान से स्मैक खरीद कर लाते थे।

मीरगंज पुलिस सात माह तक सलमान को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। 16 मार्च को विशेष कोर्ट ने फरार सलमान का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बीती 16 अप्रैल को तस्कर सलमान ने पुलिस को चकमा देकर विशेष जज एनडीपीएस एक्ट की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: गैंगेस्टर एक्ट की लंबित विवेचनाएं पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करें आरोप पत्र