अमरोहा : नई बस्ती के वासियों ने किया बिजली घर पर धरना प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

अमरोहा, अमृत विचार। कस्बे के रहने वाले कई दर्जन लोग बुधवार को नगर में स्थित बिजली घर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर हाय हाय के नारे भी लगाए। नागरिकों ने बताया कि पिछले 20 दिन से मोहल्ले में लाइट नहीं पहुंच रही है। जेई को फोन किया जाता है तो वह …
अमरोहा, अमृत विचार। कस्बे के रहने वाले कई दर्जन लोग बुधवार को नगर में स्थित बिजली घर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर हाय हाय के नारे भी लगाए। नागरिकों ने बताया कि पिछले 20 दिन से मोहल्ले में लाइट नहीं पहुंच रही है। जेई को फोन किया जाता है तो वह फोन तक नहीं उठाते है।
बताते चलें कि नगर के मोहल्ला नई बस्ती के रहने वाले कई दर्जन लोगों ने बुधवार को उझारी बिजली घर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बिजली विभाग हाय हाय के नारे लगाए। मोहल्ला वासियों ने बताया कि पिछले 20 दिन से मोहल्ले के अंदर लाइट नहीं पहुंच रही है। जगह-जगह कमजोर तार हैं जो कभी भी टूट कर गिर जाते हैं। अभी कई तार टूटे पड़े हैं। कहीं जगह फाल्ट हुआ पड़ा है। जिस कारण मोहल्ले में बीते 20 दिन से लाइट नहीं आ रही है।
इस संबंध में उझारी बिजली घर में कई बार शिकायत की जा चुकी है। जेई को फोन किया जाता है तो वह फोन तक नहीं उठाते हैं। लाइट ना आने के कारण मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रमजान के महीने में लोगों को रोजे में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में पानी भी खत्म हो गया है लोगों को सरकारी हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है या जिनी जिन लोगों के यहां जनरेटर हैं। वह उसके सहारे पानी भर रहे हैं।
नागरिकों मांग की है कि विद्युत लाइन को दुरुस्त किया जाए। वैसे बीते कई दिनों से पूरे ही नगर में लाइट का बुरा हाल है। पूरे पूरे दिन लाइट गायब रह रही है। कभी दिन में थोड़ी बहुत देर को आती है और फिर भाग जाती है। धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रागिब चौधरी, जुल्फिकार अहमद, डॉ चमन, डॉ बिलाल जलील अहमद, जुबेर अहमद, शबाब चौधरी, शब्बू चौधरी, मोहम्मद जाहिद, नफीस अहमद, जिशान अहमद, कादिर जुनैद, दिलशाद अहमद, डॉ कासिम, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : पेट्रोल छिड़ककर किसान के पुत्र ने आग लगाने का किया प्रयास