चीनी मोबाइल कंपनी Oppo के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, लगाया वादा खिलाफी का आरोप

लखनऊ। चीनी मोबाइल कंपनी Oppo के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रिटेल मोबाइल व्यापारियों ने आज मोर्चा खोल दिया। प्रदेश के सभी जिलों में आल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिशन के बैनर तले जुटे व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया है। इसी के तहत लखनऊ में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है। मोबाइल का व्यापार करने वाले व्यापारियों …
लखनऊ। चीनी मोबाइल कंपनी Oppo के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रिटेल मोबाइल व्यापारियों ने आज मोर्चा खोल दिया। प्रदेश के सभी जिलों में आल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिशन के बैनर तले जुटे व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया है। इसी के तहत लखनऊ में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है। मोबाइल का व्यापार करने वाले व्यापारियों में ओप्पो कंपनी को लेकर भारी आक्रोश है। चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो पर वादा खिलाफी और रिटेल मोबाइल व्यापारियों के साथ धोखा करने का आरोप लगा है।
इसी के चलते उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धरना और भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, सहारनपुर, बलिया, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, इटावा, गोरखपुर, झांसी, शाहजहांपुर समेत सभी जिलों में ओप्पो कंपनियों के प्रतिनिधियों को अपनी मांग सौंपी। आल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज जौहर,सचिव अमित अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन मेघानी और अभिषेक सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुये कहा है कि व्यापारी चीनी मोबाइल कंपनी की निंदा करते ।
उन्होंने कहा कि कंपनी रिटेल में माल कम और ऑनलाइन में ज्यादा माल देती है, मोबाइल विक्रेताओं की सरकार से भी अपील है कि प्रदेश में इन चीनी कंपनियों की खुदरा व्यापार को खत्म करने की साजिश की जांच कराई जाये। बताया जा रहा है कि मौजूदा दौर में कंपनी की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश का व्यापार आधा रह गया है, कंपनी के 60 प्रतिशत सेल्स प्रमोटर्स की नौकरी जा चुकी है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में स्थितियों और चिंताजनक होंगी।
यह भी पढ़ें:-शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- BJP चाचा को लेना चाहे तो ले ले…